हम निरंतर ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में लिखना-पढ़ना जानते हैं और हिंदी भाषी समाज तक सही बात पहुंचाने की ललक रखते हैं ।
१. आप हमें ऐसे अंग्रेजी के प्रकाशित लेख भेज सकते हैं जिनका अनुवाद आप सुनो तो सही में पढ़ना चाहेंगे ।
२. आप सुनो तो सही में अपना अनुवाद किया हुआ लेख भी प्रकाशित करवा सकते हैं बशर्ते एक बार अनुवाद करने से पहले हमसे विमर्श कर लें ।
३. अगर आप खुद से हिंदी में कोई लेख लिखना या प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो उसके बारे में हमें दो पंक्तियों में बताएं । अगर हमें आपका विचार अच्छा लगा तो हम आपका लेख ज़रूर प्रकाशित करेंगे ।
संपर्क करने के लिए ईमेल करें: editor@sunotosahi.com